सांख्यिकी स्वयंसेवक को लेकर सोशल मिडिया पर उड़ रहे अपवाह

सांख्यिकी स्वयंसेवक को लेकर सोशल मिडिया पर उड़ रहे अपवाह पटना:- सांख्यिकी स्वयंसेवक को सोशल मीडिया पर बताया जा रहा अशोक कुमार चौधरी के कमीटी मे ASV को शामिल नही किया गया है जो सरेआम गलत है क्योंकि जब तक संविदा कर्मी के रिपोर्ट को सार्वजनिक नही किया जायेगा तब तक किस- किस विभाग को कमिटि मे लिया गया है वो पता नही चलेगा लेकिन हां कुछ व्यक्ति ASV को पक्का नौकरी की दावा करते है आपको बता दें ये भी निश्चित नही है क्योंकि सांख्यिकी स्वयंसेवकों की सेवा न ही संविदा के आधार पर था और न ही उनकी सेवा नियमित था जबतक की विभाग से साफ न हो जाए कि हम सब को नियुक्ति के लिए पुनः विभाग ने बुलाया है तबतक सांख्यिकी स्वयंसेवक को नौकरी पक्की नही है। ✊✊✊✊✊✊ इसलिए सांख्यिकी स्वयंसेवक को धर्य से काम लेना चाहिए अौर कमिटी रिपोर्ट अाने का इन्तजार करनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार राज्य में फसल कटनी, आर्थिक गणना, विभिन्न प्रकार के आंकड़ों के संगहण करने वाले 72890 सांख्यिकी स्वयंसेवकों की पैनल को रद्द कर द...