Posts

Showing posts from May, 2019

IAS Ravindra Kumar Biography

Image
दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत, सायद ही कोई हो जिसके मन में ख्याल ना आता हो इस पर्वत को फतह करें, लेकिन हर किसी के पास ये हौंसला ना होता । ऐसा इसलिए मैं कह रहा हूँ धन-दौलत तो हर किसी के पास होता है, लेकिन Mount Everest को फतह ना कर पाता। आज हम बात करेंगे बिहार की लाल और उत्तर प्रदेश कैडर के शान आईएएस रवींद्र कुमार की, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट  की चोटी को फतह करने वाले देश के पहले आईएएस बनें, इतना नही माउंट एवरेस्ट को दूसरी बार 23 मई 2019 को फतह हासिल की है। आइए आज जानते हैं उनके रोमांचक सफर के बारे में। इससे पहले आपको मैं बता दूं आईएएस रवींद्र कुमार बिहार के बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर प्रखंड के बसही गांव निवासी शिवनंदन प्रसाद सिंह के पुत्र हैं। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2011 में आईएएस बनने के दो साल बाद वर्ष 2013 के मई माह में माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की थी दुसरी बार 23 मई 2019 को फतह की। इनकी प्रारंभिक शिक्षा बसही गांवो में हुई। इसके बाद रांची के जवाहर विद्या मंदिर सहित कई विद्यालयों में उन्होंने शिक्षा ग्रहण की य । प्लस टू की शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 1999 में आईआईटी की प्रव